शादी का झांसा देकर पांच वर्ष तक दुष्कर्म करने का आरोप
एम्स ऋषिकेश में काम करने वाली एक नर्स के साथ शादी का झांसा देकर पांच साल तक शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। सिडकुल और रानीपुर और बहादराबाद पुलिस थानों के चक्कर लगाने के बाद एसएसपी को शिकायत की गई है। युवती सिडकुल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी है।
बहादराबाद रिसर्च कॉलोनी निवासी युवक पर आरोप है कि पिछले पांच साल से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया गया। इस बीच युवक ने अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिए, शादी करने के लिए कहा तो वह टाल मटोल करने लगा। आरोप है कि वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी देकर भी ब्लैकमेल करते हुए दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसके व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजे गए। युवती का आरोप है कि उसके अश्लील वीडियो और फोटो डिलीट करने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। 21 जुलाई को युवती के भाई के मोबाइल पर अश्लील वीडियो और फोटो भेज दिए गए। अब सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। आरोप है कि इसी डर और परिवार की इज्जत के कारण उसने एम्स ऋषिकेश से नौकरी भी छोड़ दी। युवती का आरोप है कि शिकायत करने पर सिडकुल पुलिस ने उसे रानीपुर और रानीपुर पुलिस ने बहादराबाद थाने भेज दिया। लेकिन उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। उसने एसएसपी से मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई है।देखना यह है कि महिला को न्याय दिलाने में एसएसपी कितना सहयोगी करते हैं ।