भर्ती घपले में सहकारी मंत्री धन सिंह रावत पर यूकेडी ने लगाया आरोप ,मांगा इस्तीफा
राज्य सहकारी बैंकों में हुए भर्ती घोटाला के लिए सहकारी मंत्री धन सिंह रावत से यूकेडी ने इस्तीफा मांगा है। दल के पूर्व केन्द्रीय महामंत्री सुनील ध्यानी ने कहा कि धन सिंह रावत के पिछले व वर्तमान सरकार में सहकारी मंत्री होते हुए भर्ती घोटाला हुआ है। जिसमें लाखों रूपये का लेनदेन हुआ। यूकेडी के प्रयासों से इस मामले का खुलासा हुआ है कि किस किस के खातों में लेनदेन हुआ। अब खुद एमडी इला उप्रेती व रजिस्ट्रार कोअपरेटिव आलोक पाण्डेय के भर्ती प्रक्रिया को लेकर तनातनी व विरोधाभास बयान आ रहे हैं। जिससे साफ है कि कहीं न कहीं बड़ा खेल भर्ती में हुआ, जिसमें सत्तारुद्ध दल के सफ़ेदपोश भर्ती घोटाले में सम्मिलित हो सकते हैं। उन्होंने इसमें सहकारी मंत्री धन सिंह रावत पर संरक्षण का आरोप लगाया है। उन्होंने भर्ती घोटाले की एसआईटी जांच की मांग करते हुए विभागीय मंत्री के त्याग पत्र की मांग की है।