कपकोट में पत्नी से मारपीट करने वाले पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कपकोट (बागेश्वर)। पत्नी से मारपीट करने के आरोपी पति को कपकोट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर पत्नी को भूखा रखने का भी आरोप है। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया है।
मंगलवार को हरसीला गांव की चंपा देवी ने कपकोट थाने आकर पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उसने अपने पति पर रात से भूूखा रखने और कमरे में बंद कर मारपीट करने का आरोप लगाया। महिला की हालत को देखते हुए थानाध्यक्ष नगरकोटी ने उसे भोजन कराया और सीएचसी में मेडिकल कराने के बाद निजी खर्च से इलाज भी कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद उसके पति खुशी राम को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि खुशी राम की दो शादियां हैं, उसकी एक पत्नी बागेश्वर और दूसरी पत्नी गांव में रहती है। वह अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 323 और 151 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।