मास्टर और डॉक्टर हैं सबसे बड़े राजदार, सीने में छुपे हैं पेपर लीक के कई राज
हरिद्वार ।भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में सबसे बड़े राजदार इस गिरोह के मास्टर और डॉक्टर बताए जा रहे हैं। इनके सीने में कई बड़े राज छुपे हो सकते हैं। एसआईटी इन्हें जल्द पुलिस कस्टडी रिमांड में लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।
माना जा रहा है कि गिरोह में सिर्फ यही सात लोग ही नहीं हैं बल्कि इनकी एक बड़ी चेन है, जिसने करोड़ों रुपये के वारे न्यारे कर पेपर लीक कराया है। अभ्यर्थियों की संख्या भी इससे कहीं ज्यादा हो सकती है। पेपर लीक मामले में शुरुआती पड़ताल के बाद एसटीएफ ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें से संजीव को डॉक्टर कहते हैं। रुड़की हाईवे स्थित उसके फ्लैट में सबका आनाजाना था।