मसूरी के व्यापारियों में भारी आक्रोश ,कहा दुकानें नहीं खुलेंगी तो सरकार के खिलाफ आन्दोलन शुरू होगा
अगर सरकार हमें आर्थिक सहायता दें तो ठीक है । सरकार हमारी समस्याओं को 21 जून तक हल नहीं करती तो 22 जून को ही मसूरी से पैदल सीएम आवास कूच किया जाएगा। 23 जून को शहीद स्थल पर उपवास रखेंगे और 24 जून को गांधी चौक पर धरना दिया जाएगा।
देहरादून । मसूरी के व्यापारी सरकार के खिलाफ मुखर होने लगे हैं। आखिर व्यापारी कब तक अपना कारोबार बंद रखेंगें उन्होने चेतावनी दी कि यदि सरकार 22 जून से दुकानें खोलने की अनुमति नहीं देती है तो व्यापारी चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे।
मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा कि पिछले लॉकडाउन के बाद अब कोरोना कर्फ्यू में लगातार बाजार बंद होने से व्यापारियों परेशान हैं। अपने-अपने परिवार के भविष्य को लेकर चिंतित है। व्यापारी समय-समय पर सरकार से रियायत देने की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार हमारी समस्याओं को सुन ही नहीं रही है।उनके सामने किराया, भरण-पोषण और बिजली पानी कर्मचारियों के वेतन देने के लिए है ही नहीं ,अगर सरकार हमें आर्थिक सहायता दें तो ठीक है नहीं तो 22 जून से दुकान खोलने की अनुमति दें । अगर सरकार हमारी समस्याओं को 21 जून तक हल नहीं करती तो 22 जून को ही मसूरी से पैदल सीएम आवास कूच किया जाएगा। 23 जून को शहीद स्थल पर उपवास रखेंगे और 24 जून को गांधी चौक पर धरना दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, कोषाध्यक्ष नागेंद्र उनियाल, सतीश जुनेजा, मनोज अग्रवाल, अनंत प्रकाश, राजकुमार, सलीम, रियाज, राजेश शर्मा, शिव अरोड़ा, वीरेंद्र रावत, धनपाल रावत सहित व्यापारी थे।