पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी पर छेड़खानी का आरोप
पिथौरागढ़। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कनालीछीना में तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारी पर एक सीएचओ ने छेड़खानी का आरोप लगा है। सीएचओ का आरोप लगाते और लोगों का हंगामा करते हुए वीडियो भी वायरल हो रहा है। सीएचओ ने इस संबंध में सीएमओ को पत्र दिया है। इधर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने भी सीएमओ को पत्र दिया है। सीएमओ ने मामले की जांच के लिए दो चिकित्सकों की कमेटी बिठा दी है। अभी तक किसी ने भी इस मामले में तहरीर नहीं दी है।