हल्द्वानी से गायब हुई मीनाक्षी ने अल्मोड़ा जाकर कर ली शादी
अल्मोड़ा । मीनाक्षी चन्द्रा ने खुद का वीडियो जारी किया है और कहा है कि उसने अपनी खुशी से शादी कर ली है। अपने परिवार को दिए संदेश में मीनाक्षी ने कहा है कि परिवार वाले उसकी चिंता न करें। युवती ने ये भी कहा है कि उसके भाई ने उसका फोन ले लिया था, जिस वजह से वो फोन नहीं कर सकी। युवती ने कहा है कि वो एकदम खुश है और परिवार वाले अब ससुराल वालों को तंग न करे, न ही कोई कार्रवाई करें। आपको बता दें कि हल्द्वानी के दमुआ ढुंगा से गदरपुर स्थित सरस्वती कॉलेज जा रही छात्रा मीनाक्षी गायब हो गई थी। छात्रा के भाई ने थाने में तहरीर देकर अपहरण कर हत्या किए जाने का अंदेशा जताया था। पुलिस छात्रा की तलाश में जुट गई थी। अब छात्रा ने ये वीडियो जारी किया है।