धामी की कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा से मुलाकात, भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई से कराई जाय
कांग्रेस ने सरकार से राज्य के भर्ती घोटालों, भू-कानून, हरिद्वार शराब कांड, पुलिस कर्मी ग्रेड पे तथा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आई दैवीय आपदा के मामलों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने सचिवालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।
माहरा ने सीएम से कहा कि भर्ती घपलों की वजह से प्रदेश के बेरोजगारों में बेहद निराशा का भाव है। पेपर लीक होना युवाओं के साथ विश्वासघात है। इस मामले सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच होनी चाहिए। माहरा ने सख्त भू कानून की पैरवी करते हुए कहा कि सरकार जल्द राज्य की जनभावनाओं के अनुसार भू कानून लागू करे। कांग्रेस भी इस विषय पर सरकार को सुझाव देगी।