विधायक र्भौर्याल ने कर्मी-बघर-ढोक्टी गांव की सड़क निमार्ण का शुभारभं किया

ख़बर शेयर करें

कपकोट।( गजेन्द्र सिह की रिपोर्ट)। विधायक बलवंत भौर्याल व जिपं अध्यक्ष बसंती देव ने 68.75 लाख रुपये से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। कर्मी में आयोजित कार्यक्रम में भौर्याल ने कहा कि पांच किमी सड़क बनने से उन गांवों को भी यातायात की सुविधा मिल जाएगी जो 70 साल से सड़क के लिए तरस रहे थे। पीएमजीएसवाई के तहत गांव-गांव को मुख्य सड़क तक जोड़ा जा रहा है यहां के लोगों ने कभी सोचा ही नहीं था कि हमारे यहां मोटर मार्ग बनेगी, पहिले यहां के लोग बाहर जाने के लिए एक दिन पहिले भराड़ी आ जाते थे ,दूसरे दिन बस में बैठकर यात्रा करते थे ।

अब सड़क बनने से अपने ही घर के पास से गाड़ी में बैठकर हल्द्वानी देहरादून ,बरेली व दिल्ली आ जा रहे है। भौर्याल ने कहा कि भाजपा सरकार में गांव-गांव में बिजली, पानी और सड़क पहुंच गई है। उन्होनें कहा कि विकास कार्यो के लिए धन की कोई कमी नहीं है। यह सड़क मानको के अनुरूप बनेगी । इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू, जिला पंचायत सदस्य प्रभा गढ़िया, राजू दानू, हरिशंकर शेर सिंह बिष्ट, प्रकाश जोशी, भुवन गड़िया, आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page