उत्तराखंड में फर्जी सेंटर खोलकर युवाओं को दिलाई ट्रेनिंग, नौकरी के नाम पर लगाया लाखों का चुना
देहरादून। उत्तराखंड में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। नौकरी के नाम पर सैंकड़ो लोगों को ठगा चुका है। इस क्रम में पिछले दिनों एसटीएफ ने सरकारी भर्ती के नाम पर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों ने भारतीय युवा खेल परिषद के नाम से बेवसाइट बनाई थी। वेबसाइट में आरोपियों ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की फोटो भी लगाई थी ताकि वह लोगों को झांसे में ले सकें कि ये सरकारी पोर्टल है।पकड़े गए आरोपियों ने कई राज्यों के युवकों से पीटी मास्टर, रेलवे विभाग, इनकम टैक्स विभाग में भर्ती के नाम पर ठगी की थी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, तीन मोबाईल फोन, भारतीय युवा खेल परिषद के दस्तावेजों को बरामद किया गया है।
इस गिरोह के सदस्यों के खातों में विगत छह माह में करीब 55 लाख रूपये का लेनदेन भी मिला है। आरोपियों ने युवकों को अपने झांसे में लेने के लिए लेटर देने के साथ हरिद्वार स्थित एक आश्रम में प्रशिक्षण भी दिया था। फर्जी भर्ती सेन्टरों में ट्रेनिंग देकर मोटी रकम भी लोगों से ली थी। आरोपी विभिन्न पदों की भर्ती के लिये 700 रूपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क लेते थे और फिर ट्रेनिंग के लिए ले जाकर ठगी को अंजाम देते थे। इस मामले में आनन्द मेहतो, योगेश और संजय रावत को गिरफ्तार कर लिया है।