खनन लदे डंपर ने बाइक को कुचला, एक युवक की मौत
काशीपुर। खनन से लदे ओवरलोड डंपर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक एक रेलवे ठेकेदार के पास मुंशी था। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया है। डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
ग्राम सकटपुरा थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद निवासी राजेश कुमार (30) पुत्र जगदीश सिंह अर्चना कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता था। यह कंपनी रेलवे के ठेके लेती है। राजेश कुमार शांतिनगर में कमरा लेकर रह रहा था। वर्तमान में कंपनी का काम लालपुर अंडर पास पर चल रहा है।
बृहस्पतिवार की शाम साढ़े छह बजे वह अपने मित्र भारत कुमार के साथ बाइक से शहर की ओर आ रहा था। अलीगंज रोड पर गिरधई के पास सामने से आ रहे डंपर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में राजेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भारत को मामूली खरोंच आई। सूचना पर पहुंचे पैगा चौकी प्रभारी अमित शर्मा ने मृतक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चालक डंपर को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पैगा पुलिस ने डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है।