खनन माफिया का खौफ एसडीओ से धक्का-मुक्की कर तीन डंपर छुड़ाए कहा मेरी पकड़ सचिवालय तक है

ख़बर शेयर करें

रामनगर (नैनीताल)। अवैध रूप से उपखनिज ले जाते तीन डंपरों को वनकर्मियों ने पकड़ा तो खनन माफिया विरोध में उतर आए। उन्होंने एसडीओ से धक्का-मुक्की की और जबरदस्ती डंपर छुड़ाकर फरार हो गए। अज्ञात खनन माफिया के खिलाफ बैलपड़ाव चौकी में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे एसडीओ अनिल जोशी के नेतृत्व में वनकर्मी गश्त कर रहे थे। इस दौरान बन्नाखेड़ा बेतखेड़ी में बंजारी रोड पर तीन डंपर पकड़े जिनमें उपखनिज लदा था। रायल्टी में टनकपुर पूर्णागिरी जिला चंपावत की एक फर्म का नाम अंकित था और बाजपुर स्टोन क्रशर में लाया जाना दर्शाया गया था। वन विभाग की टीम ने तीनों डंपरों को कब्जे में ले लिया।

डीएफओ ने बताया कि पकड़े गए डंपरों में 400 से 600 क्विंटल उपखनिज लदा था। टनकपुर क्षेत्र से तीन नवंबर को उनका निकासी समय 08:54, 08:55 और 09:26 बजे था। वहां से बेतखेडी बंजारी तक रात 11 बजे पहुंचना असंभव है जबकि टनकपुर से वाया हल्द्वानी और नयागांव होते हुए आने पर विभिन्न वन प्रभागों की रेंजों के 6-7 वन बैरियर पड़ते हैं जो रॉयल्टी दिखाई गई है उनमें किसी भी बैरियर की मुहर नहीं थी।
टीम डंपरों को कब्जे में लेकर जांच के लिए बन्नाखेड़ा चौकी ले जा रही थी। तभी कई लोग पहुंच गए और जबरदस्ती डंपर छुड़ा ले गए। इस बीच एसडीओ अनिल जोशी के साथ भी धक्का-मुक्की भी की गई। अज्ञात लोगों के खिलाफ बैलपड़ाव चौकी में तहरीर दी है।

You cannot copy content of this page