मंत्री यशपाल आर्य अब घर वापसी के मूड में
जब यशपाल आर्य कांग्रेस से वागी बनकर भाजपा में शामिल होने जा रहे थे उस वक्त तत्कालीन सीएम हरीश रावत यशपाल आर्य को मनाने गए थे ,तब भी यशपाल आर्य ने कहा था कि हम सब एक है लेकिन ऐन मौके पर अपने बेटे सहित भाजपा शामिल कर ली ऐसी ही स्थिति अब दिखने लग गई जब 2022 चुनाव नजदीक आने वाले है।
कांग्रेस परिर्वतन यात्रा के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने अपने बयानों से सबको चेता दिया कि 2022 में काग्रेस से अनुसूचित जाति का सीएम बनाया जायेगा ताकि उनका कर्जा उतारा जा सकेगा । इसीलिए यशपाल आर्य चुप्पी साधे हुए है।
यशपाल आर्य ने राजनीति में कदम कांग्रेस पार्टी से रखा वे कांग्रेस में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे अब लगता है कि उनका मन भाजपा से हट गया है।
देहरादून। सियासी गलियारों में बीते रोज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट मंत्री यशपाल से नाश्ते पर मुलाकात चर्चा में रही तो अब कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत के दावे से एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है। रावत के अनुसार दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात में उन्होंने कैबिनेट मंत्री आर्य के मसले पर भी बात की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीते रोज सुबह अचानक यमुना कालोनी पहुंचे और कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य से मुलाकात की। इस दौरान नाश्ते की टेबल पर दोनों के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री आर्य किसी विषय को लेकर नाराज चल रहे हैं। ऐसे में सियासी गलियारों में इस मुलाकात के तमाम निहितार्थ निकाले जाने लगे। हालांकि, बाद में मुख्यमंत्री धामी और मंत्री आर्य ने साफ किया कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी। इसके लिए कोई निहितार्थ नहीं निकाले जाने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है।