नाबालिग लड़की ने बच्चे को जन्म दिया

ख़बर शेयर करें

नैनीताल l एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने बच्चे को जन्म दिया जिससे शहर में सनसनी फैल गई। लड़की को पेट दर्द होने पर अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी गर्भावस्था का पता चला। डॉक्टरों ने बताया कि वह नौ महीने से गर्भवती थी और उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। पुलिस बच्ची के परिजनों की शिकायत का इंतजार कर रही है।

मल्लीताल क्षेत्र की 15 वर्षीय नाबालिग के सुबह पांच बजे अचानक पेट में दर्द उठा तो नाबालिग ने पेट दर्द की वजह गैस बताई। तत्काल उसको बीडी पांडेय अस्पताल ले जाया गया, चिकित्सकों ने जांच की तो उसके गर्भवती होने व प्रसव पीड़ा होने की पुष्टि हुई। जिसके बाद नाबालिग को अस्पताल में भर्ती किया गया। थोड़ी देर में उसने बच्चे को जन्म दे दिया है।

डॉक्टरों के अनुसार नाबालिग 9 माह से गर्भवती थी। उसने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी हेम पंत, एसआई आशा बिष्ट व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों व नाबालिग लड़की के स्वजनों से जानकारी ली। बताया जाता है कि नाबालिग के पिता एक होटल में तो मां भी घरों में घरेलू काम करती है।


You cannot copy content of this page