पति और बच्चे छोड़ पत्नी घर से लापता, गुमशुदगी दर्ज
हल्द्वानी । एक महिला अपने दो बच्चे और पति को छोड़कर लापता हो गई। काठगोदाम पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है। हल्दीखाल जवाहर ज्योति दमुवाढूंगा निवासी एक व्यक्ति ने काठगोदाम थाने में तहरीर देकर बताया कि 11 दिसंबर 2024 को दोपहर 12 बजे उनकी पत्नी सीमा भट्ट (24 वर्ष) घर से बिना बताए कहीं चले गई।
इतने दिनों तक खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं लग पाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करते हुए महिला को ढूढने का कार्य शुरू कर दिया है।