मड़कनाली-सुरखाल पाठक मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर बाजार बंद व कार्यालयों में ठोके ताले

ख़बर शेयर करें

बेरीनाग । मड़कनाली-सुरखाल पाठक मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर गंगोलीहाट में आंदोलन तेज हो गया है। बेलपट्टी के आंदोलनकारियों ने शनिवार को 26 किमी दूर बेरीनाग पहुंचकर लोक निर्माण विभाग और वन विभाग कार्यालयों में तालाबंदी कर दी । गंगोलीहाट व्यापार मंडल ने भी समर्थन देते हुए बाजार पूर्ण बंद रखा। चाय के ढाबे, सब्जी और दवा की दुकानें तक बंद रखी। व्यापार मंडल से मिले सहयोग से आंदोलनकारियों में जोश बना रहा। बेरीनाग में प्रदर्शनकारियों ने लोनिवि अधिकारियों को घेराव किया। अधिकारियों से वार्ता के बाद घेराव समाप्त किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने लोनिवि अधिकारियों को खूब खरी खोटी सुनाई ।

सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का आमरण अनशन नौवें दिन भी जारी रहा। विगत पांच माह से चल रहे आंदोलन के बाद भी सरकार के स्तर से किसी तरह की सकारात्मक पहल नहीं होने पर व्यापार मंडल ने भी आंदोलन का समर्थन किया। कड़ाके की ठंड के बीच दो दिन से आमरण अनशन पर बैठे देव सिंह भंडारी और पुष्कर सिंह भंडारी के स्वास्थ्य में गिरावट आ चुकी है। जिसे लेकर अब ग्रामीणों में गहरा आक्रोश फैला है। शनिवार को मड़कनाली-सुरखाल पाठक संघर्ष समिति के लोग अध्यक्ष ललित बिष्ट, कल्याण राम के नेतृत्व में गंगोलीहाट से 26 किमी दूर बेरीनाग पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विगत 151 दिनों से आंदोलन चल रहा है और नौ दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से सड़क निर्माण का कार्य नहीं हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने लोनिवि प्रांतीय खंड कार्यालय पर तालाबंदी कर दी। इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय की घेराबंदी की। लोनिवि कार्यालय परिसर में थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा।

वहीं प्रदर्शनकारियों ने गंगोलीहाट से तीन किमी दूर दशाईथल पहुंच कर वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर भी तालाबंदी कर दी। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मोटर मार्ग निर्माण नहीं होने तक उग्र आंदोलन जारी रहेगा। गंगोलीहाट बाजार के अभूतपूर्व बंद होने से बाजार आए लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। चाय, सब्जी और दवा की दुकाने तक पहली बार बंद रही। बेरीनाग लोनिवि कार्यालय में तालाबंदी के लिए पहुंची साठ वर्षीय वृद्धा चंद्रा देवी के आंखों से आंसू निकलने लगे। चंद्रा देवी का कहना था कि उनके गांव तक सड़क नहीं होने से अन्य गांवों के लोग उनके गांव में अपनी बेटी की शादी तक करने से मना कर रहे हैं। बीमार, गर्भवती महिलाओं को डोली से गंगोलीहाट उपचार के लिए लाना पड़ता है। इस दौरान आंदोलनकारियों ने गंगोलीहाट, बेरीनाग और दशाईथल में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन करने वाले प्रमुख लोगों में अध्यक्ष ललित बिष्ट, कल्याण राम, मनोज आर्य, राजेंद्र सिंह, शंकर भंडारी, गोपाल सिंह, राम प्रसाद, केशर बिष्ट, ठाकुर सिंह, पुष्कर सिंह, लक्ष्मण सिंह, प्रताप सिंह, ललिता भंडारी, मुन्नी, गोपाल सिंह ,चंद्रा देवी, गोंिवंदी देवी, हेमा देवी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page