विधायक उमेश शर्मा काऊ व पार्टी के पदाधिकारियों के बीच तनातनी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष कौशिक के सामने रखा अपना पक्ष

ख़बर शेयर करें

देहरादून । भाजपा के रायपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक उमेश शर्मा काऊ ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के सामने अपना पक्ष रखा। सूत्रों के मुताबिक, काऊ ने पिछले साढ़े चार साल में पार्टी फोरम पर उनके साथ हुए व्यवहार की जानकारी दी। संगठन रायपुर में विधायक और पार्टी नेताओं के बीच की गुटबाजी से पार्टी की छवि को हो रहे नुकसान की जांच कर रहा है।
ेकाऊ प्रदेश पार्टी कार्यालय पहुंचने के बाद वहां उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष कौशिक से मुलाकात की। करीब एक घंटे की इस मुलाकात में काऊ ने अपना पक्ष रखा और संगठन में कतिपय नेताओं के व्यवहार को लेकर शिकायत की। कुछ दिन पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की मौजूदगी में विधायक और भाजपा नेताओं के बीच जबर्दस्त बहसबाजी हुई, जिससे पार्टी के अनुशासन पर सवाल उठे। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इस मामले में जांच के आदेश दिया था।
जांच अधिकारी बनाए गए प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के मुताबिक, जांच अभी गतिमान है। उन्होंने अभी विधायक उमेश काऊ का पक्ष नहीं जाना है। वह सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। अभी तक जिला ग्रामीण अध्यक्ष और कुछ मंडल अध्यक्ष उन्हें अपना पक्ष सुना चुके हैं, लेकिन अभी कुछ पहलुओं की जानकारी लेना आवश्यक है। कुलदीप कुमार के मुताबिक, प्राथमिक जांच पूरी होने के बाद ही वह सभी पक्षों को कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे।

You cannot copy content of this page