लाहौर घाटी के पांच ग्राम सभाओं की जनता के मोबाईल शो-पीस बन गये
ग्राम सभा पन्द्रहपाली,गौरीउडियार, हड़वाड़ ,बचीगांव,जाख में संचार सुविधा नहीं है लोगों का जरूरी बात करने के लिए 5 से 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है।
बागेश्वर । क्षेत्र की जनता पिछले तीन साल से क्षेत्र के विधायक ,सांसद अवगत कराती आ रही है चुनाव से पहिले भाजपा के नेता कहते फिरते थे कि हमारी डबल इंजन की सरकार बनेगी तो क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी । डबल इंजन की सरकार भी बन गई लेकिन विकास की उल्टी गंगा बहने लगी । इस घाटी में इंटरनेट की कोई सुविधा नहीं है। लोगों के पास मोबाईल फोन है केवल दिखाने के लिए रखे है। जरूरी बात करने के लिए उन्हें 5 से 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। महानगरों में रहने वाले स्वजनों को फोन करने के लिए तहसील या जिला मुख्यालय जाना पड़ रहा है।यहां की 1200 परिवार से ऊपर निवास करते है । कोरोनाकाल में बच्चों की पढ़ाई भी ऑनलाइन हो रही है। जिसके कारण उनके बच्चे पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे हैं। अधिकतर लोगों ने अपने बच्चों को जिला मुख्यालय पर कमरा लेकर रखा है। जिसमें उनका अतिरिक्त धन बर्बाद हो रहा है और गांव से पलायन भी होने लगा है। उन्होंने कहा कि 21 वीं सदी में इंटरनेट सुविधा नहीं होने पर सवाल उठने लाजिमी हैं। जबकि अन्य गांवों में नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यह लाहौर घाटी देश और दुनिया से कटा हुआ है।