मोहम्मद अमन ने बनाई थी आइपीएस की फर्जी आइडी ,गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

उसने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ही ब्रांडेड कमीना लिखा हुआ है व एप को अमन नाम से चलाता था। इसके अलावा मोबाइल पर कई अश्लील एप डाउनलोड किए हुए थे।

आरोपित को मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले के चंदेरी से गिरफ्तार किया

देहरादून। टिहरी की एसएसपी तृप्ति भट्ट की फर्जी आइडी बनाकर अश्लील मैसेज भेजने वाले आरोपित मोहम्मद अमन को लेकर रविवार को पुलिस टीम दून पहुंची। शहर कोतवाली पुलिस की टीम ने आरोपित को मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले के चंदेरी से गिरफ्तार किया था। एसएसआइ लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि पूछताछ में पता लगा कि अमन आठवीं पास है, लेकिन तकनीकी का एक्सपर्ट है।
उसने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ही ब्रांडेड कमीना लिखा हुआ है व एप को अमन नाम से चलाता था। इसके अलावा मोबाइल पर कई अश्लील एप डाउनलोड किए हुए थे। आरोपित चंदेरी में साड़िघ्यां बुनकर का काम करता है। बता दें कि नवंबर 2020 में साइबर सेल प्रभारी ने आइपीएस अधिकारी की फर्जी आइडी बनाने की शिकायत शहर कोतवाली में की थी। पुलिस आरोपित के गैर जमानती वारंट लेकर मध्य प्रदेश गई थी।

You cannot copy content of this page