बच्चों के कमरे में मॉं फॉंसी के फंदे में लटक गई

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी । जिस कमरे में पांच बच्चे सो रहे थे, मां ने उसी कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। पति अपने साले के साथ घर लौटा तो सामने पत्नी की लाश लटकती पाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र के वार्ड 13 राजपुर निवासी शांति देवी (34 वर्ष) पत्नी जगजीवन राम पेशे से मजदूर थी और यहां पति व पांच बच्चों के साथ रहती थी। पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम शांति का अपने पड़ोसियों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद शांति का भाई घर पहुंचा तो उससे भी विवाद हो गया। घटना के बाद शांति कमरे में चली गई। इसी कमरे में उसके पांच बच्चे सोए हुए थे। शांति का भाई अपने जीजा जगजीवन के साथ बाजार चला गया। जगजीवन जब वापस लौटा तो आवाक रह गया। जहां बच्चे सोए थे उसी कमरे में शांति का शव फंदे से लटक रहा था। कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

You cannot copy content of this page