50 लाख से अधिक की स्मैक बरामद, शिक्षण संस्थानों में होता था सप्लाई, कुर्क होगी संपत्ति
हल्द्वानी। पुलिस और एसओजी ने स्मैक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। कुमांऊ में पहली बार 512.81 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक तस्कर फरार है। तस्करों को पकड़ने वाली टीम को डीआइजी ने 20 और एसएसपी पंकज भट्ट ने 10 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। अभियुक्तो से बरामद स्मैक की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 51लाख है ।
पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन में डीआइजी नीलेश आंनद भरणे ने बताया कि रविवार को एसओजी व पुलिस ने बेलबाबा के पास कार को रोका। कार सवार उतरकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 512.81 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम वार्ड नम्बर 6 ठाकुरद्वारा थाना फतेहगंज बरेली निवासी सारिक अली व गौला गेट टनकपुर बनभूलपुरा निवासी शाहिद बताया। जबकि तीसरा आरोपित मीरगंज निवासी असद फरार हो गया।
आरोपितों ने बताया कि वह स्मैक हल्द्वानी के शिक्षण संस्थान, शॉपिंग मॉल, बस्ती व पहाड़ो में सप्लाई करते थे। पहाड़ में स्मैक की कीमत दोगुनी व तिगुनी हो जाती थी। आरोपितों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई कर सम्पति जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। पकड़े गए आरोपितों के तार पूर्व में लालकुआं से पकड़े गए स्मैक तस्कर शेर सिंह से जुड़े हैं।
एक हफ्ते में 965.31 ग्राम स्मैक बरामद
एक सप्ताह में नैनीताल पुलिस 965.31 ग्राम स्मैक बरामद कर चुकी है। जिसकी कीमत 97 लाख रुपये बताई जा रही है। बता दें कि स्मैक तस्करी में लिप्त अभियुक्घ्तों के बैंक खातो एंव सम्पत्ति की जाँच कर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर उनकी चल, अचल सम्पत्ति करने की कार्यवाई की जाएगी।