साढ़े चार हजार से अधिक एनएचएम कर्मी शुक्रवार से 31 मई तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे
एनएचएम कर्मी क्वारंटाइन सेंटर, सैंपलिंग ड्यूटी, रिपोर्टिंग, सर्विलांस,आइसोलेशन किट वितरण, टीकाकरण आदि में ड्यूटी कर रहे हैं। जोखिम के बीच कार्य करते हुए भी सरकार एवं विभाग उनकी सुध लेने को तैयार नहीं हैं। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है।
देहरादून । गोल्डन कार्ड/ सामूहिक बीमा, लॉयल्टी बोनस, कोरोनाकाल में हुई मौत पर स्वजन को आर्थिक सहायता और एक सदस्य को नौकरी समेत नौ सूत्रीय मांगों को लेकर साढ़े चार हजार से अधिक एनएचएम कर्मी शुक्रवार से 31 मई तक काली पट्टी बांधकर काम करेंगे। वह आधा दिन कार्य करते हुए बाकी आधे दिन होम आइसोलेशन पर रहेंगे। यदि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती तो 1 -2 जून को कर्मचारी पूरे दिन होम आइसोलेशन पर रहेंगे।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुनील भंडारी ने कहा कि एनएचएम कर्मी क्वारंटाइन सेंटर, सैंपलिंग ड्यूटी, रिपोर्टिंग, सर्विलांस,आइसोलेशन किट वितरण, टीकाकरण आदि में ड्यूटी कर रहे हैं। जोखिम के बीच कार्य करते हुए भी सरकार एवं विभाग उनकी सुध लेने को तैयार नहीं हैं। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है। ऐसे में उन्होंने अब आंदोलन का फैसला लिया है।