भारी बारिश से जनपद में आधे से अधिक मोटर मार्ग बंद ,कपकोट भराड़ी – सौंग मोटर मार्ग सरयू में बही

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर जनपद में भारी व लगातर बारिश कहर बनकर आई जिसे पूरा जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश से सबसे अधिक मार सड़क पर पड़ी। भराड़ी-सौंग मोटर मार्ग तुड़ड़िया के पास आधी मोटर मार्ग सरयू में समाई । इसके साथ ही जिले की आधी सड़कें पर भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने से वह यातायात के लिए बंद हो गई हैं। सरयू नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।

जिले में गत शुक्रवार की रात लगातार भारी वारिश से शामा-तेजम, कपकोट-कर्मी, तोली, बघर, काफलीकमेड़ा, शामा-लीती, शामा-नोकोड़ी मोटर मार्ग आवगमन के लिए पूरी तरह बंद हो गए हैं। उधर, कपकोट, शामा, लीती, बदियाकोट और दुलम क्षेत्रों में लगातार बारिश से कई जगह संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं बारिश के कारण सरयू-गोमती का जलस्तर भी बढ़ रहा है। जिला प्रशासन ने मौसम को देखते हुए सभी विभागों को एलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं

।मोटर मार्गो की नालियां,कलमठ पहिले से मलवे से पटी हुई है ,बरसात सीजन से पहिले ही मार्गो की नालियों व ,कलमठों की सफाई की जानी चाहिए ताकि पानी सीधें नदी नालों में बहें लेकिन विभाग ऐसा करती नहीं जबकि इसके लिए पहिले ही बजट मिलता है ।

You cannot copy content of this page