कर्जदारों को बंधक बनाकर उनके साथ अमानवीयता करने वाले गैंग के हौसले बुलंद , पुलिस पर भी किया हमला
रुद्रपुर. कर्ज़ वसूलने के तरीके तो आपने बहुत सुने देखे होंगे, मगर रुद्रपुर में एक ब्याजखोर ने सारी हदें लांघ दीं. न सिर्फ कर्ज़दार के कपड़े उतरवाए गए बल्कि प्रताड़ित करने के लिए नग्नावस्था में उससे नागिन डांस (Nagin Dance) करवाया गया और उसके बाद भी सूदखोर का मन नहीं भरा, तो कर्ज़दार की बेरहमी से पिटाई भी की गई. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल होने पर हर दर्शक ने आलोचना की. पुलिस ने ब्याजखोर चिराग अग्रवाल उसके साथी गोविंद ढाली को मुश्किल से पकड़कर जेल भेज दिया है. इस करतूत में शामिल चार अन्य की तलाश जारी है तो अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट (Gangster Act) लगाया जा रहा है
शहर की पॉश कॉलोनी आवास विकास में रहने वाले अग्रवाल की करतूत तब उजागर हुई, जब 27 मार्च को एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल (Video Viral) हुआ. इसमें एक व्यक्ति को नग्न कर उससे जबरन नागिन डांस कराया जा रहा था. वीडियो में दिख रहा था कि उसे पीटा जा रहा था. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस एक्टिव हुई. इसी बीच पुलिस को तहरीर मिली कि अग्रवाल लोगों को 10 टका ब्याज पर कर्ज़ देता है और कर्ज़ अदायगी न होने पर घनश्याम बाठला, मान ठाकुर, गोविंद ढाली, देवराय मंडल, सुब्रत मंडल की मदद से कर्ज़दार को बंधक बनाकर उसके साथ अमानवीयता करता है.