बंधक बने युवक को पुलिस ने छुड़ाया तो चौकी में आ धमके हमलावर
उधमसिंह नगर जिले में दबंगों की दंबगई देखने को मिली। एक युवक को बंधक बनाया गया। बंधक बनाये गये युवक को पुलिसकर्मी छुड़ाकर चौकी लाये तो आरोपी भी चौकी आ धमके। युवक को चौकी से खींचने का प्रयास किया गया।
सितारगंज । पुराने विवाद में बंधक बनाये गये युवक को पुलिसकर्मी छुड़ाकर चौकी लाये तो आरोपी भी चौकी आ धमके। आरोपियों ने युवक को चौकी से खींचने का प्रयास किया और रोकने की कोशिश करने पर पुलिस जवानों पर भी हमला कर दिया। जवानों से मारपीट, धक्कामुक्की की गई।
सितारगंज कोतवाली से अतिरिक्त पुलिस फोर्स पहुंचने के बाद आरोपियों को खदेड़ दिया गया। मामले में दो सगे भाइयों समेत 25 अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शक्तिफार्म चौकी प्रभारी संजीत कुमार के अनुसार, शुक्रवार देर रात व्यापार मंडल अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने फोन पर सूचित किया कि टैगोरनगर में संजीव मंडल निवासी शक्तिफार्म बाजार वार्ड नंबर 3 को कुछ लोगों ने बंधक बना रखा है।
सूचना पर पुलिसकर्मी कुंदन सिंह और हरीश कबड़वाल मौके पर पहुंचे तो शिकायत सही पायी। दोनों जवान बंधक बनाए गए संजीव को आरोपियों से छुड़ाकर पुलिस चौकी ले आये। चौकी प्रभारी के अनुसार, कुछ ही देर बाद आरोपी राम विश्वास और प्रकाश विश्वास करीब 25 अन्य लोगों के साथ चौकी पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।
आरोपी संजीव को खींचकर चौकी से बाहर ले जाने की कोशिश करने लगे। पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पुलिस जवानों के साथ गाली-गलौज, हाथापाई कर दी। चौकी प्रभारी की सूचना पर सितारगंज कोतवाली से अतिरिक्त बल मौके पर पहुंचा और लाठियां भांजकर बवाल कर रही भीड़ को खदेड़ा। मामले में चौकी प्रभारी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं, पीड़ित संजय मंडल की ओर से भी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सिर पर पत्थर मारा, वर्दी उतरवाने की धमकी
पुलिसकर्मियों का आरोप है कि चौकी से संजीव को बाहर खींचने की कोशिश में नाकाम होने पर राम विश्वास बाहर गया और खुद ही अपने सिर पर पत्थर मार लिया। इससे उसके सिर से खून बहने लगा। यह देख उसके समर्थक भड़क गये और बवाल शुरू कर दिया। इस दौरान राम विश्वास और उसका भाई प्रकाश विश्वास पुलिसकर्मियों को वर्दी उतरवा देने की धमकी देता रहा।