मां की गोद से चौराहे पर गिरी मासूम की जान, अपने को खतरे में डाल जांबाज सिपाही ने बचाई
काशीपुर । एक ई- रिक्शा चीमा चौराहे से गुजरी। इसी दौरान झटका लगने से उसमें सवार एक महिला की गोद से लगभग डेढ़ साल की उसकी बच्ची छिटक कर सड़क पर गिर पड़ी। कांस्टेबल सुंदर सिंह ने सामने से आ रही बस को नजरअंदाज कर तेज गति से लपक कर बच्ची को सड़क से उठा लिया और उसकी मां को सौंप दिया।
आपको बता दें कि सीपीयू के सिपाही की जांबाजी से एक मासूम की जान बच गई। सिपाही ने चौराहे पर भारी यातायात के बीच गिरी बच्ची को तेजी से लपक कर उठा लिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर सिपाही की खूब प्रशंसा की जा रही है। शहर के व्यस्तम चीमा चौराहे पर सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) में तैनात कांस्टेबल सुंदर सिंह यातायात ड्यूटी पर तैनात थे।
एक ई- रिक्शा चीमा चौराहे से गुजरी। इसी दौरान झटका लगने से उसमें सवार एक महिला की गोद से लगभग डेढ़ साल की उसकी बच्ची छिटक कर सड़क पर गिर पड़ी। कांस्टेबल सुंदर सिंह ने सामने से आ रही बस को नजरअंदाज कर तेज गति से लपक कर बच्ची को सड़क से उठा लिया और उसकी मां को सौंप दिया। चौतरफा ऐसे जांबाज की तारीफ हों रही है ।