मुख्‍तार अब्‍बास नकवी को नहीं मिला राज्‍यसभा का टिकट, रामपुर से लड़ सकते हैं लोकसभा उपचुनाव

ख़बर शेयर करें

बीजेपी ने राज्‍यसभा के लिए कुल 22 उम्‍मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इसमें केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी का नाम शामिल नहीं है। चर्चा है कि आजम खान के गढ़ रामपुर से वह लोस उपुचनाव लड़ सकते हैं।

भाजपा ने राज्‍यसभा चुनाव के लिए अपने बाकी बचे उम्‍मीदवारों की भी घोषणा सोमवार को कर दी है। पार्टी इस बार अपने किसी मुस्लिम नेता को राज्‍यसभा में नहीं भेज रही है जबकि सैयद जफर इस्‍लाम, एमजे अकबर और मुख्‍तार अब्‍बास नकवी का कार्यकाल खत्म हो रहा है। इसमें मुख्‍तार अब्‍बास नकवी के सामने एक चुनौती यह भी है कि यदि वे संसद के किसी सदन के सदस्‍य नहीं रहते हैं तो 6 महीने के अंदर उन्‍हें मंत्री पद छोड़ना पड़ सकता है। लिहाजा राजनीतिक गलियारों में उनके रामपुर लोकसभा सीट पर होने वाला उपचुनाव लड़ने की अटकलें लगने लगी हैं।

बता दें कि नकवी 1998 में पहली बार रामपुर सीट से ही जीतकर सांसद बने थे। तब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उन्‍हें सूचना और प्रसारण मंत्री बनाया गया था। मुख्‍तार अब्‍बास नकवी, वर्तमान में नरेन्‍द्र मोदी सरकार के मंत्री हैं। बीजेपी में उन्‍होंने अपने लिए खास जगह बनाई है। पार्टी ने राज्‍यसभा के लिए कुल 22 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किया है लेकिन किसी भी सूची में नकवी का नाम न होने से राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है कि क्‍या पार्टी नकवी को आजम खान के गढ़ रामपुर के मैदान में उतारने का मन बना चुकी है।

You cannot copy content of this page