नगर निगम कोरोना के लक्षण वाले लोग और होम आइसोलेशन मरीजों को निःशुल्क दवा उपलब्ध करायेगी
नगर निगम में 18 दवा वितरण केंद्र बनाए गए हैं। अभी दवा वितरण कार्यक्रम शुरू करने की तिथि तय होनी है
हल्द्वानी । नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने 18 कर्मचारियों को किट में उपलब्ध दवाओं की जानकारी दी गई। साथ ही ड्यूटी स्थल के विषय में बताया।
उन्होने जानकरी दी कि कोरोना के संदिग्ध लक्षण वाले व्यक्ति या होम आइसोलेशन वाले मरीजों को यह दवा उपलब्ध कराई जाएगी। अधिकांश केंद्र स्कूलों में बनाए गए हैं। किट के साथ दवाओं के उपयोग की जानकारी हेतु चार्ट दिया जायेगा ।
इन 18 केंद्रों पर होगा दवा वितरण
- बालक इंटर कॉलेज काठगोदाम
- विवेकानंद पूर्व माध्यमिक विद्यालय आवास विकास
- इंदिरा प्रियदर्शिनी महिला डिग्री कॉलेज
- जीआईसी राजपुरा
- जीआईसी कालाढूंगी रोड
- राजकीय प्राथमिक विद्यालय बद्रीपुरा
- ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज वनभूलपुरा
- जीजीआईसी वनभूलपुरा
- महात्मा गांधी इंटर कॉलेज बरेली रोड
- राजकीय प्राथमिक विद्यालय दमवाढूंगा
- जीआईसी नारायण नगर
- आईटीआई मुखानी
- जीआईसी कठघरिया
- निदेशालय भवन रेशम विभाग कुसुमखेड़ा
- राजकीय प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर बिचला
- राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवलचौड़
- राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौजाजाली