कार से पानी के छींटे पड़ने पर मस्जिद से निकल रहे मुस्लिम व्यक्तियों ने चालक को पीटा

ख़बर शेयर करें

देहरादून । कार बैक करते समय सड़क से पानी के छींटे मस्जिद से निकल रहे मुस्लिम व्यक्तियों पर पड़ गए। जिस पर सात युवकों ने कार चालक की पिटाई कर दी। भीमावाला में दो समुदायों के बीच विवाद को देखते हुए पीएसी की तैनाती की गई है। कोतवाल संजय कुमार के अनुसार सात आरोपितों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उधर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कमलेश उपाध्याय ने कोतवाली पहुंच कर हालात की जानकारी ली। साथ ही पुलिस कर्मियों को क्षेत्र में बराबर मूवमेंट बनाए रखने के निर्देश दिए। भीमावाला में दो समुदायों के बीच विवाद को देखते हुए पीएसी की तैनाती की गई है।

पुलिस के अनुसार, भीमावाला निवासी शोभित शर्मा पुत्र योगेंद्र शर्मा ने कोतवाली में तहरीर दी। उसमें उसने कहा कि शुक्रवार को वह स्कूल से बच्चों को लेकर घर आ रहा था। इसी दौरान वर्षा की वजह से सड़क पर जलभराव हो रखा था। कार बैक करते समय सड़क से पानी के छींटे मस्जिद की तरफ पड़े। जिसके चलते जुमे की नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर निकल रहे जवल्ली पुत्र यासीन ने उसकी कार का दरवाजा खोला और उसके सीने पर घूंसा मारा।

इसके बाद आरोपित का भाई मोहीन, बबलू, सेठ, खालिद, इसरार और अयूब निवासीगण भीमावाला ने उस पर हमला किया और जान से मारने का प्रयास किया। साथ ही पूरा परिवार खत्म करने की धमकी दी। देखते ही देखते हमला करने वालों की संख्या 40 के करीब हो गई। उधर, कोतवाल संजय कुमार के अनुसार, सात आरोपितों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

You cannot copy content of this page