नैनीताल जिले के कप्तान ने नशा तस्करों की कमर तोड़ी

हल्द्वानी । जिले के कप्तान प्रह्लाद नारायण मीणा ने नशा के खिलाफ अभियान चलाकर जिले का नशा तस्करी का केन्द्र बनभूलपुरा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में नशा तस्करों को उनकी असली जगह, सलाखों के पीछे भी पहुंचाया। यही वजह है कि नैनीतील जिले में स्मैक की आमद न के बराबर हो गई है।
आपको बता दें कि नैनीताल जिले के तेज तर्रार कप्तान प्रह्लाद नारायण मीणा जिले में शुरू से ही नशा सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई। 14 सितंबर 2023 से 5 मार्च 2025 के दरम्यान जिला पुलिस ने कप्तान प्रह्लाद की अगुवाई में नशा तस्करों के खिलाफ 1085 मुकदमे दर्ज किए। जबकि 1164 तस्करों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। इन 17 महीनों में शराब, स्मैक, चरस, नशीली गोलियां, गांजा, नशीले कैप्सूल और नशीले इंजेक्शन को बड़ी खेप पकड़ी। अब तक जितना नशा पकड़ा गया है, उसकी कीमत करीब 51 करोड़ 22 लाख 84 हजार 550 रुपए है। यानी एक अरब रुपए के आधे से ज्यादा। दर्ज कुल मुकदमों में 797 मुकदमे तो सिर्फ शराब तस्करी से जुड़े हैं और कच्ची शराब, देसी शराब, अंग्रेजी शराब व बीयर की तस्करी करने वाले 817 तस्करों को पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। इसमें 12,955 बोतल खाम शराब, 8,909 बोतल देसी शराब, 4,496 बोतल अंग्रेजी शराब और 240 बोतल बीयर बरामद की गई है, जिसकी कीमत 94 लाख 18 हजार 480 रुपए है।
स्मैक पर की बड़ी कार्रवाई
एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के प्लान पर जिला पुलिस ने सूखा नशा और इस नशे को बेचने वालों पर बड़ी कार्रवाई की है। सितंबर 2023 से मार्च 2025 के पहले हफ्ते तक स्मैक, चरस, गांजा, नशीली गोलियां, नशीले इंजेक्शन और नशीले कैप्सूल बेचने के मामले में 288 मुकदमे दर्ज करते हुए 347 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस दरम्यान पुलिस ने 49 किलो 697 ग्राम चरस, 3 किलो 287 ग्राम 537 मिग्रा स्मैक, 423 किलो 539 ग्राम गांजा, 1635 नशीली गोलियां, 2060 नशीले इंजेक्शन और 1056 नशीले कैप्सूल बरामद किए। इसकी कुल कीमत 50 करोड़ 30 लाख 66 हजार 70 रुपए है।स्मैक ,चरस के नशे से किस कदर नैनीताल जिले को जकड़ा है, इसकी बानगी पुलिस की कार्रवाई में देख सकते हैं। जिला पुलिस ने जो 51 करोड़ 22 लाख 84 हजार 550 रुपए का नशा पकड़ा है, उसमें 50 करोड़ 30 लाख 66 हजार 70 रुपए तो सिर्फ सूखा नशा और नशीले इंजेक्शन हैं। यह दर्शाता है कि पुलिस ने सूखे नशे के खिलाफ कितनी बड़ी कार्रवाई की है। यही वजह है कि इस नशे पर लगाम लग रही है।
जिले के कप्तान मीणा ने कहा कि किसी भी तरह का नशा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जिला पुलिस की स्पष्ट निर्देश है कि इस मामले में किसी तरह की कोताही न बरती जाए। कार्रवाई के साथ ही पुलिस लगातार जागरुकता कार्यक्रम भी चलाती है।