नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव: अब कोर्ट के साथ सड़क पर छिड़ी भाजपा-कांग्रेस की सियासी जंग , पुनः मतदान कराने की मांग ,वोट चोरी का लगा आरोप

ख़बर शेयर करें

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में वहीं कहावत है कि जिसकी लाठी उसकी भैंस यानि सत्ता जिसकी होगी उसी का बोलबाला होगा, पूरा प्रशासन तंत्र उसी की होगी ,सत्ता की हनक से पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन अराजकता पर मौन रहा तभी कोर्ट से लताड़ लगी ।
अब कांग्रेस से साफ कहा कि एक वोट की चोरी की है जो स्पष्ट है ,काग्रेस के नेता सड़क पर उतरे कि न्याय होना चाहिए आखिर कौन करेगा न्याय ? जब पूरा तंत्र की भ्रष्ट है तो न्याय मिलने की कामना नहीं करनी चाहिए । केवल अब न्यायपालिका पर भरोसा करना चाहिए ।
कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी ने एक वोट की चोरी कि है। जिसमें पूरा प्रशासन तंत्र मिला हुआ है। पुष्पा नेगी ने मांग की है कि पुनः मतदान न्यायपालिका के संरक्षण में होनी चाहिए तभी हमें भरोसा होगा नहीं तो फिर से वोट की चोरी होती रहेगी ।
अब पूरी तरीके से दीपा दर्मवाल का अध्यक्ष पद को निस्त करने की मांग की है जो सही भी है।
उन्होने आरोप लगाया कि भाजपा कुछ भी कर सकती है। किसी को भी झूठे आरोपों में फंसाकर पुलिस के हवाले कर सकती है।

नैनीताल । जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के परिणाम घोषणा के बाद अब भाजपा व कांग्रेस के बीच कोर्ट के बाद अब सड़क पर सियासी जंग छिड़ गई है। हाई कोर्ट ने जहां जिपं अध्यक्ष की कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पा नेगी की मतगणना में गड़बड़ी व पुनर्मतदान की मांग करती याचिका पर सुनवाई करते हुए सक्षम ट्रिब्यूनल में चुनाव याचिका दायर करने को कहा है, अलबत्ता कोर्ट अपराह्न दो बजे बाद सुनवाई को राजी हो गई है।
कोर्ट ने साफ किया कि कोर्ट कानून व्यवस्था के बिंदु पर सुनवाई कर रही है। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता अवतार सिंह रावत ने इंटरनेट मीडिया में वायरल उस वीडियो का मामला उठाया, जिसमें एक युवक नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के लिए अपशब्दों का प्रयोग कर रहा है। रावत ने कहा कि युवक जिला पंचायत के सदस्यों के अपहरण में शामिल है जबकि महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर ने इसका विरोध करते हुए कहा कि नैरेटिव सेट करने के लिए बेवजह के मामलों को उठाया जा रहा है।
कांग्रेस कार्यकर्ता अपराह्न दो बजे बाद सरकार का पुतला दहन करेंगे। कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल का आरोप है कि भाजपा ने वोट चोरी कर जीत हासिल की है। भाजपा राज में लोकतंत्र की हत्या की गई।

You cannot copy content of this page