नैनीताल दुग्ध संघ सामान्य निकाय अधिवेशन में 247 करोड का हुआ बजट पारित
लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. लालकुआं द्वारा 74 वी वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन में वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 246 करोड 94 लाख रूपया का बजट पारित किया गया । इस अधिवेशन में कई विभागीय अधिकारियों के अलावा दुग्ध संघ के अध्यक्ष मौजूद रहे ।
यह अधिवेशन शिखा रिजॉर्ट भीमताल में 74वे अधिवेशन में मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्रीअजय भट्ट द्वारा अधिवेशन का शुभारंभ किया। इस दौरान अधिवेशन को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि नैनीताल दुग्ध संघ द्वारा नैनीताल जनपद में दुग्ध सहकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए जा रहे हैं । अधिवेशन में दुग्ध उत्पादकों के दुग्ध क्रय दर में 1 बढ़ाए जाने की घोषणा की गई ।
इस दौरान उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नैनीताल जनपद के लाल कुआं में एक लाख लीटर दैनिक क्षमता का आधुनिक डेयरी प्लांट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पशुपालकों को उनके दुधारू पशुओं की स्वास्थ्य संबंधी उचित रखरखाव हेतु घर पर ही इलाज किए जाने के उद्देश्य से प्रथम चरण में तीन विकास खंडू मे 3 एंबुलेंसो का संचालन किया जा चुका है शीघ्र ही अन्य विकास करो में भी एम्बुलेंस का संचालन किया जाएगा। अधिवेशन को संबोधित करते हुए दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि यह सामान निकाय अधिवेशन पर्वती क्षेत्र में दुग्ध व्यवसाय को और अधिक सशक्त के जाने के उद्देश्य से एक नई पहल की शुरुआत की गई है जिसके भविष्य में बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा की पहला को आगे बढ़ते हुए आंचल द्वारा दुग्ध उत्पादन लागत को दृष्टिगत रखते हुए एक वर्ष में दुग्ध करें दरो में घ्8 की वृद्धि की गई है और दुग्ध मंत्री के निर्देश पर ही आगामी 25 अगस्त से दुग्ध उत्पादकों के दूध दरों में एक रुपए की वृद्धि की जाएगी जिसके लिए उन्होंने दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा का सदन के माध्यम से आभार व्यक्त किया। सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह अधिवेशन में दुग्ध संघ की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान अधिवेशन में दुग्ध उत्पादक सदस्यों द्वारा विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किये गये।
अधिवेशन में दुग्ध संघ अध्यक्ष चंपावत पार्वती देवी, प्रगतिशील किसान नरेंद्र मेहरा, मंडल अध्यक्ष भीमताल कमला आर्य, मदन सिंह जीना, निर्मला रावत, कमला मेरे, प्रकाश आर्य, मंडल अध्यक्ष बिंदुखट्टा जगदीश पंत, दीपू असगोला, मोहन बिष्ट,नारायण बिष्ट, पुष्कर मेहरा, शेखर जोशी बलवंत खोलिया, गुरुजी पीतांबर मार्ताेलिया कई दग्ध उत्पादक मौजूद थे ।
विभागीय अधिकारी उपनिदेशक डेयरी विकास डीपी सिंह,सामान्य प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह, सामान्य प्रबंधक उत्तराखंड सहकारी डेरी फेडरेशन डा. मोहन चंद, प्रधान प्रबंधक पशु आहार निर्माण शाला राजेंद्र सिंह चौहान, सचालक मंडल सदस्य भगत सिंह कुमटिया के अलावा पांच सौ दुग्ध समितियों के अध्यक्ष उपस्थित थे।
इस दौरान अधिवेशन में कारखाना प्रबंधक प्रहलाद सिंह, प्रभारी अधिकारी डॉ कुमार अजीत,प्रभारी वित्त उमेश पदलनी, प्रभारी प्रशासन रीता जोशी,प्रभारी पी एंड आई मोहन जोशी, प्रभारी अभियंत्रण हरीश बोरा, प्रभारी पर्वतीय क्षेत्र सुभाष बाबू,प्रभारी एमआईएस पीएस खत्री, प्रभारी एएच डॉ रमेश मेहता, प्रभारी स्टोर खलील अहमद, प्रखर शाह,गीता ओझा,शांति कोरंगा, गीता नेगी, मीना रौतेला, यशोदा बिष्ट,मीनाक्षी ,रश्मि धामी, हेमा कुडाई,विमल कुमार, हेमंत चौनाल, धर्मेंद्र राणा, भूवन सनवाल, विजय चौहानकैलाश जोशी, धर्मेंद्र कांडपाल आदि उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा की गई इस दौरान श्री बोरा ने अधिवेशन में उपस्थित सभी दुग्ध उत्पादकों अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया।