नैनीताल जिले का सबसे पहले लालकुआं विधानसभा का आएगा चुनावी परिणाम
हल्द्वानी। जिला निर्वाचन विभाग ने मतगणना की तैयारियां भी पूरी कर ली हैं। इस बार सबसे पहले लालकुुआं विधानसभा और सबसे अंत में कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र का परिणाम आएगा। कोरोना के कारण इस बार एक विधानसभा की मतगणना दो-दो हाल में होगी।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि कोरोना को देखते हुए पहली बार प्रत्येक विधानसभा की मतगणना दो-दो हाल में होगी। प्रत्येक हाल में सात-सात टेबल लगेगी। इसमें छह टेबल में ईवीएम की मतगणना और एक टेबल पर वीवीपैट की गणना होगी। जोशी ने कहा कि लालकुआं में 142, रामनगर में 148, भीमताल में 153, नैनीताल में 164, हल्द्वानी में 183 और कालाढूंगी में 218 बूथ हैं। इसमें इतनी ही मशीनें लगेंगी। कहा कि मतगणना में सबसे पहले लालकुआं, फिर रामनगर, भीमताल, नैनीताल, हल्द्वानी और सबसे लास्ट में कालाढूंगी विधानसभा का परिणाम आएगा।