नानकमत्ता साहिब और गूलरभोज जलाशय में उतारे जा सकेंगे अब सी प्लेन, केंद्र की मिली मंजूरी
यूएस नगर । केंद्र सरकार ने प्रदेश की सी प्लेन योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जल्द ही जिले के नानकमत्ता साहिब और गूलरभोज जलाशय में सी प्लेन उतारे जा सकेंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान यह जानकारी दी। नगर के एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीते दिनों इसके लिए राज्य सरकार से प्रस्ताव तैयार करवा केंद्र सरकार को भेजा गया था।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आसपास के क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना का संचालन पीपीपी मोड पर होगा। जल्द ही इसके लिए उत्तराखंड सरकार कार्यदाई संस्था से अनुबंध करेगी। तराई के लोगों के लिए यह स्थान गोवा, नैनीताल और मसूरी के समान पर्यटन स्थल होंगे।