नशा तस्करों के खिलाफ महिलाओं का आक्रोश सड़क पर उतरा ,कहा पुलिस नशा तस्करों को दे रही है संरक्षण
आरोप- पुलिस की मिलीभगत से नशा तस्करों के हौसले बंलंद
जागरूक महिलाओं ने एडीएम को दिया ज्ञापन
रुद्रपुर। शहर में नशे के धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर महिलाओं ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि अगर एक माह में नशे के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाया तो महिलाएं सड़कों पर उतरकर खुद कोई कदम उठाने के लिए मजबूर होंगी। उनका कहना कि पुलिस को सबकुछ मालूम है कि कौन नशा तस्करी का सरदार है उसके बाबजूद भी पुलिस नशा तस्करोें के खिलाफ कोई कार्रवाही नहीं कर रही है
बुधवार को कलक्ट्रेट में आम आदमी पार्टी के नगर अध्यक्ष किरन पांडे के नेतृत्व में महिलाएं एडीएम अशोक जोशी से मिलीं। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिनों पहले आदर्श इंदिरा बंगाली कॉलोनी की महिलाओं ने नशे के खिलाफ आवाज बुलंद की और क्षेत्र के कई नशा बेचने वालों को प्रशासन के सामने बेनकाब किया लेकिन इनपर कठोर कार्रवाई नहीं हुई।
इस पर महिलाओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। कहा कि बीते दिनों पहले एसएसपी मंजूनाथ टीसी से मुलाकात करने के लिए गए तो उन्हें समय नहीं दिया गया। कहा कि पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग इसपर अंकुश लगाने में कामयाब नहीं हो रहे हैं।
एडीएम अशोक जोशी ने महिलाओं को आश्वासन दिया की जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए कार्य किया जाएगा। वहां कंचन विश्वास, सुशीला मंडल, गीता हल्दार, सुनीता कोहली, राधिका मंडल, सुशीला मंडल, सुमित्रा पाई, मंजू आदि थे।