नैनीताल में नशेड़ी ने माता-पिता को पीटा
नैनीताल। जू क्षेत्र निवासी एक युवक नशे में धुत होकर घर पहुंचा। जहां उसकी घरवालों ने कहासुनी शुरू हो गई। यही नहीं विवाद बढ़ा तो नौबत मारपीट तक जा पहुंची। तभी युवक ने हंगामा शुरू कर दिया। यही नहीं उसने माता-पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद उसके परिजनों ने 112 में पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत किया। जिसके बाद पुलिस युवक को अपने साथ थाने ले गई। जहां युवक की काउंसलिंग की गई। काउंसिल के दौरान युवक ने कहा कि वह कई तरह के नशे कर रहा है। वह नशा छोड़ना चाहता है, लेकिन नहीं छोड़ पा रहा है। एसओ विजय मेहता ने बताया कि युवक को नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया गया है।