कपकोट में धूमधाम से मनाया नव संवत्सर, रैली निकाली
कपकोट। हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में पूरें क्षेत्र में आम लोगों के साथ विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान एक भव्य शोभा रैली निकाली गई ।
यह रैली कपकोट रामलीला मैदान कपकोट से प्रारंभ होकर कपकोट बाज़ार, पुलबाजर,भराड़ी,ब्लॉक,असों, होते हुए वापस रामलीला मैदान में संपन हुए ,सभी राम भक्तो को प्रसाद वितरित कर सभी हिन्दू भाइयों को अपने तहसील,जिला,राज्य एवम् भारत देश को विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया,जिसमें विश्व हिन्द परिषद के अध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी,दीप आर्य,विजय भट्ट, कपकोट के ग्राम प्रधान नवीन कपकोटी,गजेन्द्र कपकोटी,प्रकाश देव, तारा कपकोटी,मनोज कपकोटी,आदि थे