कांग्रेस भवन में नींबू सन्नी पार्टी, हरीश रावत ने कहा 10 मार्च को भाजपाईयों में चलेंगे लट्ठ
देहरादून । पूर्व सीएम ने कहा कि चुनाव का प्रथम चरण पूरा हो गया है। अब मतगणना का इंतजार है। चुनाव में कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की है। कार्यकर्ताओं के सम्मान में वह नींबू सन्नी पार्टी रख रहे हैं। विधानसभा चुनाव के सफल आयोजन के बाद कांग्रेस भवन में नींबू सन्नी पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खूब आनंद लिया। उत्तराखंड में हरीश रावत कांग्रेस पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। जिन सीटों पर कमजोर समझ रहे थे, वह सीटें भी कांग्रेस जीतते लग रही है। उन्होंने भाजपा पर तंज किया कि वहां लट्ठ चलेंगे। पांच साल भाजपा ने अहंकार से सरकार चलाई, लेकिन जनता ने उनके अहंकार का मान मर्दन कर दिया।
मीडिया से बातचीत में हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में हुए चुनाव में जनता ने कांग्रेस को आशीर्वाद दिया है। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम के निर्बल वर्ग को ही पांच सौ रुपये सिलिंडर के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं है न सिर्फ निर्बल वर्ग को बल्कि उत्तराखंड के सभी वर्गों को इस कीमत पर सिलिंडर दिया जाएगा।
हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार के इनकम टैक्स देने वाले व इसके दायरे से बाहर वालों के लिए क्या कायदे हैं, यह भी देखेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने कांवड़ यात्रा पर किए सवाल के जवाब में कहा कि कोविड के मामले अब भी सामने आ रहे हैं। इसलिए अधिकारियों को पूरी तैयारी के साथ यात्रा पर ध्यान देना चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आगे देखिएगा कि भाजपा में लट्ठ बजेंगे। क्योंकि उन्होंने अहंकार से सरकार चलाई। इसका यही परिणाम होना है। हमारे यहां कहा जाता है कि अहंकारी का सिर नीचा। जनता ने इनके अहंकार का मान मर्दन कर दिया।
प्रदेश की पांचवीं विधान सभा के लिए हालांकि अभी चुनाव के नतीजे आने बाकी हैं, लेकिन कांग्रेस में सीएम पद के लिए लॉबिंग शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह इसके लिए कांग्रेस प्रत्याशियों से संपर्क साध रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष शनिवार को कुमाऊं दौरे पर निकल गए। हरीश रावत कुमाऊं से गढ़वाल दौरे पर आ गए। चर्चा है कि बहुत जल्द वह कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक भी ले सकते हैं।