नये जनपदों गठन सीघ्र होगा धामी

ख़बर शेयर करें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में नए जिलों के गठन को लेकर सरकार का रुख साफ किया है। सीएम ने कहा कि सरकार को इस संबंध में पूर्व में गठित आयोग की रिपोर्ट का इंतजार है। आयोग की यह रिपोर्ट के मिलने के बाद ही प्रदेश में नये जिलों के गठन के संबंध में आगे फैसला लिया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार के स्तर से जिस भी विकास योजना का शिलान्यास किया जा रहा है, उसे समयबद्ध तरीके से पूरा भी किया जाएगा।

यह बात एकदम तय है। सीएम ने कहा कि सीमांत पिथौरागढ़ में विकास की असीम संभावनाएं हैं। पिथौरागढ़ के साथ-साथ इसी तरह के प्रदेश के अन्य शहरों को भी स्मार्ट सिटी बनाने के लिए केन्द्र सरकार से आग्रह किया जाएगा। खटीमा से बस में पिथौरागढ़ आने का अनुभव बताया : बचपन में खटीमा से हम बस से यहां आते थे। सुबह साढ़े चार बजे एक बस चलती थी। यहां यात्रा का अनुभव और दर्द मुझे पता है। सीएम ने कुमाउनी में बोलते हुए कहा कि पूरा दिन यात्रा में लग जाता था। इसलिए यहां के दिक्कतों के बारे में वह अच्छे से जानते हैं।

You cannot copy content of this page