एनएचएम संविदा, आउटसोर्स कर्मियों ने निकाला मशाल जुलूस, नारेबाजी की
अल्मोड़ा। आउटसोर्सिंग प्रक्रिया के विरोध में एनएचएम संविदा, आउटसोर्स कर्मियों ने रविवार की शाम अल्मोड़ा में मशाल जुलूस निकाला। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर संविदा, आउटसोर्स कर्मियों को अन्य राज्यों की तरह वेतनमान देने की मांग की।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के बैनर तले एनएचएम संविदा, आउटसोर्स कर्मचारी रविवार की शाम चौघानपाटा में एकत्र हुए। यहां से कर्मचारियों ने माल रोड होते हुए मिलन चौक तक जुलूस निकाला। जुलूस में शामिल कर्मचारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा, आउटसोर्स कर्मचारियों को लंबे समय बाद भी नियमित नहीं किया गया है। इससे उनका भविष्य खराब हो रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में आउटसोर्सिंग नियुक्ति प्रक्रिया का विरोध किया। कहा कि इस प्रक्रिया को समाप्त किया जाना चाहिए। आउटसोर्सिंग को एनएचएम में मर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि महंगाई के जमाने में भी आउटसोर्स और संविदा कर्मचारियों को कम वेतन दिया जा रहा है। उन्होंने हरियाणा की तर्ज पर उत्तराखंड में भी वेतनमान लागू करने की मांग की। जुलूस में डॉ. विशाल शर्मा, डॉ. सोहन राणा, डॉ. शिखा जोशी, दीपक भट्ट, योगेश जोशी, दीवान सिंह बिष्ट, खीम नगरकोटी, दीपिका जोशी, दयाल कुमार, आनंद मेहता आदि थे।