पर्वतीय जिलों में वन्यजीवों के हमले में हर माह नौ लोगों की मौत
देहरादून। 72 फिसदी वन भूभाग वाले उत्तराखंड में वन्य जीवों के हमले बढ़ते ही जा रहे है जो गंम्भीर समस्या बन चुकि है। राज्य में पिछले नौ माह में वन्यजीवों के हमले में 79 लोगों की जान गई, जबकि 442 घायल हुए हैं। यही नहीं, फसल क्षति के भी 11794 मामले भी सामने आए हैं। विधानसभा सत्र के दौरान बुधवार को विधायक प्रीतम सिंह पंवार के तारांकित प्रश्न के जवाब में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ.हरक सिंह रावत ने यह जानकारी दी। उन्होंने वन्यजीवों के हमलों में मानव क्षति और घायलों के मामले में हफ्तेभर के भीतर मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जाएगा। बन विभाग मुआवजों की कुंडली बनाकर उसमें बैठी हुई है।