जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए नहीं पड़ेगी आधार कार्ड की जरूरत
केंद्र सरकार की तरफ से अब आम जनता को बड़ी राहत देते हुए एक नई घोषणा की गई है जिसके तहत अब जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आधार कार्ड की जरूरत नहीं होगी।सरकार की तरफ से रजिस्ट्रार जनरल के ऑफिस को बिना आधार नंबर के जन्म प्रमाण पत्र और मध्य प्रमाण पत्र बनाने की इजाजत दे दी है।
जबकि इससे पहले आर्थिक एंव सांख्यिकी निदेशालय ने बयान दिया था कि बिना आधार कार्ड के किसी भी व्यक्ति का जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनाया जाएगा। लेकिन अब सरकार की तरफ से बयान जारी किया गया है और लोगों को बड़ी राहत दी गई है।