सीएम धामी के विधानसभा क्षेत्र में घायल महिला को 36 घंटे बाद भी नहीं मिला इलाज
चंपावत। सीमांत क्षेत्र बकोड़ा में चारापत्ती काटने के दौरान पेड़ से गिरने से घायल हुई महिला बेनी देवी (60) पत्नी पूरन सिंह को 36 घंटे बाद भी इलाज नहीं मिल पाया। बुधवार को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर करने के बाद यहां निजी अस्पताल ने भी महिला का इलाज करने से हाथ खड़े कर दिए उन्हें हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी है। निजी अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि महिला के कूल्हे और जांघ में दो जगह फैक्चर होने के कारण ऑपरेशन होना है, यह सुविधा चंपावत जिले में उपलब्ध नहीं है जिसके बाद परिजनों ने बेनी देवी को सुशीला तिवारी हल्द्वानी ले जाने का निर्णय लिया है। बेनी देवी निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थीं। बृहस्पतिवार को वह होश में तो आ गई लेकिन अभी भी कूल्हे और जांघ के दर्द से कराह रही थी। उनके बड़े बेटे उदय सिंह और छोटे बेटे ज्ञान सिंह, नंदन सिंह उनको हल्द्वानी ले गए। एक दिन पूर्व मंच से बकोड़ा तक सड़क न होने के कारण उन्हें डंडों की डोली के सहारे मंच सड़क तक लाया गया था। संवाद