लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग में किसी भी तरह का विवाद नहीं: रावत
देहरादून । लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग पर दो अफसरों के विवाद के बाद वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने साफ कहा कि सड़क में कोई विवाद नहीं है। इसके लिए वाइल्ड लाइफ क्लीयरेंस मिली है। उसके तहत ही काम हो रहा है। सिर्फ पुल निर्माण को लेकर नियमों में छूट मांगी गई है। अगर नहीं मिली तो उसी अनुसार पुल बनाएंगे। पीसीसीएफ राजीव भर्तरी और चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस सुहाग के बीच इस बात को लेकर ठनी थी कि सड़क के लिए क्लीयरेंस चाहिए या फिर नहीं। पीसीसीएफ ने अधिकारियों को फॉरेस्ट क्लीयरेंस को लेकर पत्र लिखा था कि जरूरी कार्रवाई की जाए। इस पत्र के बाद चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन जेएस सुहाग ने डीजी फॉरेस्ट को पत्र लिख कहा कि ये सड़क प्रोटेक्टेड एरिया में नहीं है। ऐसे में फॉरेस्ट क्लीयरेंस की जरूरत नहीं है। दोनों की अलग राय की काफी चर्चा हो रही है। मंगलवार को वन मंत्री ने भी इस मामले में अधिकारियों से बात की। उन्होंने बताया कि सड़क का निर्माण सही हो रहा है और जल्द पूरा होगा। पीसीसीएफ राजीव भर्तरी ने भी काम चालू रखने की बात कही है।