हल्द्वानी शहर के स्कूलों में न सेनेटाइजेशन-सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई जा रही है

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी । उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के बावजूद स्कूलों में कोविड मानकों का पालन नहीं हो रहा। अधिकांश स्कूलों में न तो सेनेटाइजेशन किया जा रहा है और न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन। हालत यह है कि स्कूलों में अधिकांश बच्चे, शिक्षक और अभिभावक मास्क भी नहीं पहन रहे। यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। पेश है हिन्दुस्तान की रिपोर्ट:

हल्द्वानी: स्कूलों में नहीं पहुंची गाइडलाइन
कुमाऊं का मुख्य द्वार हल्द्वानी शहर एक बार फिर कोरोना हॉट स्पॉट के रूप में उभर रही है। राज्य में सबसे अधिक संक्रमण के मामले यहीं मिल रहे हैं। इसके बावजूद सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में भी कोविड गाइडलाइन नहीं पहुंची है। इस वजह से स्कूलों का संचालन बिना कोविड मानकों के ही किया जा रहा है।

हालत यह है कि कुछ स्कूलों में सप्ताह में एक बार सेनेटाइजेशन किया जा रहा है जबकि अन्य स्कूलों में इसकी व्यवस्था ही नहीं है। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का भी कहीं पालन नहीं हो रहा। बच्चे पुरानी व्यवस्था के अनुसार फुल कैपेसिटी में बैठ रहे हैं और स्कूलों में जबरदस्त भीड़भाड़ है।

You cannot copy content of this page