नहीं थम रहा गुलदारों का आतंक ,ग्रामीणों का बाहर निकलना हो गया है दूभर ,जिला प्रशासन ,वन विभाग बेबस
गरमपानी । अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे से सटे बेड़गांव में गाय को मारने के बाद दो गुलदारों के बीच भिड़ंत हो गई। जिनकी गुर्राहट से गांव के लोग दहशत में आ गए।
रविवार को गांव के नजदीक गुलदार ने जीवन सिंह की गाय को मार डाला। कुछ देर में ही दूसरा गुलदार भी वहां पहुंच गया। स्थानीय रमा देवी, रिंकू बेलवाल, गिरीश नेगी, धर्मेंद्र के अनुसार दोनों गुलदारों में शिकार पर कब्जे को लेकर लड़ाई हो गई। दोनों के गुर्राहट की आवाज गांव में गूंजती रही। ग्रामीणों के हो हल्ला मचाने के बाद दोनों बमुश्किल जंगल की ओर भागे। ग्रामीणों ने सूचना वन विभाग को भेज गुलदार के आंतक से निजात दिलाने तथा पशुपालक को मुआवजा देने की मांग उठाई है। इधर, चापड़ गांव में भी गुलदार की दहशत बरकरार है।