पर्वतीय विधानसभा क्षेत्रों के अस्पतालो में एक भी हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं, बदहाल है चिकित्सा व्यवस्था

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा । जिले की चार तहसीलों भिकियासैंण, स्याल्दे, चौखुटिया, सल्ट के अस्पतालों में हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं है। जबकि पूरा क्षेत्र दुर्घटनाओं को लेकर सबसे संवेदनशील है। आक्रोशित लोगों ने शासन-प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए जनहित में जल्द विशेषज्ञ चिकित्सक नियुक्त नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

पहाड़ी क्षेत्र में सबसे बुरी हालत में यहां के अस्पताल है। सरकार विकास के नाम पर अस्पतालों का उच्चीकरण तो कर रही है। लेकिन वहां सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है। भिकियासैंण, स्याल्दे, चौखुटिया, सल्ट की करीब दो लाख की आबादी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में तो हड्डी रोग विशेषज्ञ तक नहीं है। जबकि यह पूरा क्षेत्र दुर्घटना के लिहाज से सबसे संवेदनशील है। भिकिसासैण तहसील में बीते दो दिन पूर्व हुई कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। जबकि चार लोग घायल हो गए थे। घायलों में से एक की हड्डी फ्रैक्चर हो गई थी। चिकित्सक नहीं होने के कारण घायल को 100 किमी दूर रामनगर रेफर कर दिया गया। यह पहली बार नहीं हो रहा है। अक्सर अस्पताल से मरीजों को हायर सेंटर ही रेफर किया जा रहा है। भाजपा की सरकार ने पांच साल में कोई सुधार नहीं किया ।

You cannot copy content of this page