गोमती नदी में नहीं हो रहा है अवैध खनन ,ग्रामीण अपने मकानों की मरम्मत के लिए कर रहे चुगान
गरूड़ (बागेश्वर )। गोमती नदी में गत दिनों समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ था कि गोमती नदी में धड़ल्ले से हो रहा है अवैध खनन,जबकि स्थानीय ग्रामीण अपने मकान ,बरसात में टूटे दिवालों की मरम्मत के लिए रेता बजरी मजदूरों के माध्यम से रहे है न कि बेचने के लिए इस बात की खास जानकरी हमारे संवाददाता ने स्थल पर जाकर जानकारी ली है।
आपको बता दें कि गोमती नदी से अवैध खनन केवल दबंग व राजनैतिक पार्टियों से जुड़े लोग ही कर सकते है और वे लोग धड़ल्ले से अवैध खनन कर रहे है।
स्थानीय ग्रामीण अपने मकान के लिए हक-हकूकी से नदी से चुगान कर सकता है न कि बेचेने के लिए, स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जो लोग बेचने के लिए अवैध तरीके से नदी से रेता बजरी निकाल रहे है उन्हें कोई बोल नहीं सकता है न ही समाचार पत्र उनके खिलाफ खबर प्रकाशित करने की हिम्मत नहीं हो पाती है।
ग्रामीणों ने कहा कि पूरी गोमती नदी में डोजर लगाकर गहरे गढ्ढे बना दिए है नियम विरूद्व खनन किया जा रहा है उनके लिए जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है।