हल्द्वानी में चार प्रत्याशियों को नोटिस जारी
हल्द्वानी। आपराधिक रिकॉर्ड सार्वजनिक न करने पर हल्द्वानी विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी शुएब अहमद, एआईएमआईएम के अब्दुल मतीन सिद्दीकी, निर्दलीय राजेंद्र कुमार गुप्ता व प्रशांत कुमार नेगी को नोटिस जारी किया गया है। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट एवं रिटर्निंग ऑफिसर ऋचा सिंह ने बताया कि चारों ने अपना आपराधिक रिकॉर्ड समाचार पत्रों में सार्वजनिक नहीं किया है। इससे पहले मुख्य चुनाव अधिकारी सौजन्या की ओर से भी नोटिस जारी हुए हैं।