अब आने वाले है कांग्रेस के बुरे दिन ,देखना क्या हाल होगे: बहुगुणा
2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस के बीच दलबदल के समीकरणों की राजनीति तेज़ हो चुकी है. हरक सिंह रावत को श्मैनेजश् करने के लिए उत्तराखंड पहुंचे पूर्व सीएम विजय बहुगुणा ने हरक सिंह समेत कई विधायकों और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. पूर्व सीएम हरीश रावत की बड़ी बातों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो यही बता दें कि खुद कहां से चुनाव लड़ रहे हैं! बहरहाल, इन तमाम बातों के बीच कुछ बड़े बयान और संकेत बहुगुणा और हरक सिंह के बयानों से मिल रहे है।
देहरादून। पुष्कर सिंह धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को साधने के लिए उत्तराखंड बीजेपी ही नहीं, बल्कि बीजेपी की राष्ट्रीय कमान भी भरसक कोशिश कर रही है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पिछले दो हफ्तों में दो से ज़्यादा बार हरक सिंह रावत के साथ मुलाकात कर चुके थे, लेकिन हरक सिंह के विडंबनापूर्ण बयानों के जारी रहने के बाद राज्य की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने दिल्ली से सीधे देहरादून की उड़ान भरी. हरक सिंह समेत उन 9 नेताओं के साथ मुलाकात की, जो उनके साथ पांच साल पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन लौटते हुए बहुगुणा एक बड़ा बयान देने से नहीं चूके.
विजय बहुगुणा ने साफ शब्दों में कहा कि उत्तराखंड की राजनीति में कांग्रेस का अंजाम क्या होगा, यह स्थिति सिर्फ 15 दिनों के भीतर साफ हो जाएगी. बहुगुणा ने हरीश रावत पर भी तंज़ कसने में कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा, ‘मैं खुद कह रहा हूं कि हरीश रावत मेरे दोस्त हैं, अच्छे आदमी हैं, लेकिन अनर्गल बातें कर रहे हैं. भाजपा के भीतर सब ठीक है, कांग्रेस कोई विकल्प नहीं है. हरीश रावत जी इस भ्रम में हैं कि वो कोई लहर ला रहे हैं. ऐसा न हो कि वह खुद अपनी उसी लहर में डूब जाएं’
वास्तव में, बहुगुणा ने यह प्रतिक्रिया पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के उस बयान पर दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा के कई नेता कांग्रेस में आना चाहते हैं. स्थिति यह है कि भाजपा में भगदड़ मचने वाली है. इस तरह की किसी भी स्थिति से बहुगुणा ने साफ तौर पर इनकार किया, जैसा कि अन्य बीजेपी नेता पहले भी कर चुके हैं.